24 घंटे में 6 से 8 घंटे बिजली: भीषण गर्मी और लू के बीच बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण

राधेश्याम बांगड़ | 01 May 2022 02:12

दैकिन भीलवाड़ा न्यूज, गेंदलिया। इन दिनों भीषण गर्मी व लू के बीच विद्युत निगम की ओर से की जा रही 16 से 20 घंटे की विद्युत कटौती से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। दिन में चिलचिलाती धूप व गर्म हवाओं के थपेड़ों के बीच लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है आलम यह है कि सूर्योदय के साथ ही गर्मी के तीखे तेवर के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा है जरूरी काम होने पर ही लोग भरी दुपहरी में बाहर निकलते हैं ऐसे में निगम की ओर से की जा रही, बिजली कटौती आग में घी डालने का काम कर रही है। भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग पंखे, कूलर, एसी का सहारा ढूंढते हैं लेकिन बिजली कटौती से यह सहारा भी नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों का दिन का चैन व रात की नींद गायब हो गई बिजली कटौती से बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है वहीं लघु उद्योग धंधों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैं

सामाजिक कार्यकर्ता जय सिंह राणावत, रानू देवी माहेश्वरी का कहना है कि शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में की जा रही बिजली कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है शाम ढलने के साथ ही बिजली बंद हो जाती है जो कभी रात को 10:00 बजे तो कभी 11:00 बजे आती है । एक दो घंटे बिजली आपूर्ति होने के साथ ही पुनः12:00 बजे से 6:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है दिन में बिजली आने व जाने का कोई समय नहीं है जिससे ग्रामीण खासे परेशान है । परेशान ग्रामीण निगम अधिकारियों व मुख्यमंत्री मंत्रियों को कोस रहे हैं । बिजली कटौती के चलते इन दिनों चार्जेबल बल्ब की मांग बढ़ गई है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C