पुर संघर्ष सेवा समिति के प्रयास लाये रंग; प्रशासन शहरों के संग के तहत पुर में कैंप होगा आयोजित
दैकिन भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडा। शहर की उपनगर पुर पुर संघर्ष सेवा समिति द्वारा पूर्व में नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम प्रशासन शहरों के संग में पट्टे बनाने में पुर के लोगों को आर ही समस्याओं को लेकर घर-घर पट्टे वितरण की मांग समिति अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया के नेतृत्व में की गई । इसी के चलते नगर परिषद द्वारा संघर्ष समिति की मांग पर 4 मई से 6 मई तक पुर बस स्टैंड स्थित सामुदायिक भवन में तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पट्टा वितरण वह पट्टे के आवेदन लिए जाकर वह अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा। समिति महासचिव योगेश सोनी ने कहां की नगर परिषद आयुक्त द्वारा समिति की मांग को स्वीकार किया इस हेतु समिति बहुत-बहुत आभारी है। उप नगर पुर के लोगों को कोई भी समस्या ना हो वह निशुल्क ज्यादा से ज्यादा पट्टे बन सके समिति का यही उद्देश्य है इसी के तहत समिति के सभी पदाधिकारी निस्वार्थ जन सेवार्थ में लगे हुए हैं।
समिति उपाध्यक्ष राजेश कर्णावत के मुरली विलास रोड भीलवाड़ा स्थित ऑफिस पर काफी समय से पुर के लोगों के हितार्थ निस्वार्थ भाव से पट्टे बनाने में निशुल्क सहयोग किया जा रहा है। इस हेतु पुर के लोगों से अपील है कि कोई भी दलाल के चक्कर में ना आये समिति से संपर्क करें। उधर इस अभियान को लेकर लोगों का कहना है कि तत्कालिकन विधानसभा उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह के कार्यकाल में भी इसी तरह के अभियान न्यास परिषद द्वारा आयोजित किए गए थे जिसमें काफी लोगों को पट्टे मिले और उन्हें राहत मिली। जिसे आमजन आज भी नही भूले है। शहर के एक जागरूक नागरिक राजेश का कहना है कि प्रशासन शहरों के अभियान में न्यास और परिषद का संयुक्त अभियान चलाया जाए न कि अलग-अलग जिसके चलते आम लोगों को अलग-अलग स्थानों पर भटकना नहीं पड़े एक ही जगह पर दोनों विभागों से संबंधित लोगों के काम हो सके ।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- संगम के शौधार्थियो का शेक्षणिक भृमण
- PM मोदी रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के रविदास विश्राम धाम पहुंचे
- कांग्रेस की तत्कालिक इंदिरा सरकार ने किया लोकतंत्र की हत्या का काम- सांसद बहेडिया
- 25 को अमरवासी में राजे, आने से पहले भाजपा में 2 गुट, तैयारियों में हो रहा टकराव, कार्यकर्ताओं की बैठक आज
- ग्राम विकास अधिकारियों ने किया प्रदर्शन