शाहपुरा में 5 मई को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का प्रदर्शन

मूलचन्द पेसवानी | 04 May 2022 03:55

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, शाहपुरा। प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़ व अन्य घटनाओं से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) बटालियन की ओर से 5 मई गुरूवार को शाहपुरा में माॅक एक्सरसाईज( प्रदर्शन) किया जायेगा। इस को लेकर बुधवार को उपखंड अधिकारी अंशुलसिंह की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय में बैठक आयोजित कर तैयारियों को अंतिम रूप् दिया गया।

तहसीलदार नारायणलाल जीनगर ने बताया कि उपखंड अधिकारी अंशुलसिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) बटालियन के अधिकारियों के अलावा पुलिस, नगर पालिका, जल संसाधन, शिक्षा, चिकित्सा सहित ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।  तहसीलदार ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) द्वारा किये जाने वाले कार्यो से शहर के स्वयं सेवकों, गोताखोरों, पुलिस जवानों, स्काउटर, एनएसएस के स्वयंसेवकों के अलावा शहर वासियों को जागरूक करने के लिए यह प्रदर्शन शाहपुरा में 5 मई को प्रातः 8 बजे पिवणिया तालाब पर आयोजित होगा। इसमें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) बटालियन के जवान डूबने, नाव के पलटी खा जाने सहित अन्य जल से जुड़े हादसों के समय किये जाने वाले बचाव कार्यो के बारे में जानकारी देकर जागरूक करेगें तथा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण के रूप् में जानकारी देगें।  एनडीआरएफ टीम द्वारा इस माक ड्रिल के माध्यम से आपदा की स्थिति में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया गया, ताकि भविष्य में किसी भी आपदा के समय जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमें आपदा प्रबंधन की शुरुआत स्वयं से शुरू करनी होगी तथा जन-जन को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक करना होगा।

बैठक में एसडीएम व तहसीलदार के अलावा थाना प्रभारी सीआई घनश्यामसिंह सहित ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मोजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C