पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा: मारपीट करने वाले हमलावर गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की प्रतिक्रिया हमले का कारण

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़ | 05 May 2022 07:46

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। शहर के उपनगर सांगानेर में नई पुलिस चौकी के सामने बुधवार रात दो युवकों पर हमले की वारदात का सुभाषनगर पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दस लोगों को नामजद किया

है। इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि नौ अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर कमेंट्स की प्रतिक्रिया हमले का कारण बताया जा रहा है।

जिला पुलिस अधिक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया की सांगानेर निवासी सद्दाम मेवाती और मोहम्मद आजाद बीती रात दस बजे सांगानेर में करबला के पास बैठे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे नकाबपोश लोगों ने इन दोनों से मारपीट कर दी, जिससे वे घायल हो गये। ओर उनकी बाइक को भी आग लगा दी, एसपी सिद्धू ने बताया कि इस मामले में संदिग्धों से पूछताछ की गई। इसके बाद देर रात मामले का खुलासा करते हुये 10 लोगों को नामजद करते हुये एक आरोपित कन्हैया

गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिद्धू का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर हमले का कारण सोशल मीडिया पर किये गये कमेंट्स की प्रतिक्रिया बताया जा रहा है। ओर आगे पुलिस मामलें मैं अनुसंधान कर रही है

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C