जैन संस्कार महिला मंच सुवाणा कार्यकारिणी का गठन
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज - अखिल भारतीय जैन संस्कार महिला मंच के तत्वाधान में गुरुदेव सिद्धार्थ मुनि महाराज की प्रेरणा से सुवाणा में जैन संस्कार महिला मंच की नई शाखा की स्थापना की गई ।राजस्थान प्रांतीय अध्यक्ष सपना तातेड़ ने बताया कि उपप्रवर्तनी मैना कंवर मासा के दर्शन व प्रवचन का लाभ लिया। तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष शकुंतला बोहरा के सानिध्य में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें अध्यक्ष शालु चपलोत, मंत्री सीमा चपलोत, कोषाध्यक्ष विजयलक्ष्मी हिंगड़ को नियुक्त किया गया। मंत्री ज्योति टिकलिया ने मंगलाचरण गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रीय महामंत्री मधु लोढा़, कोषाध्यक्ष सुशीला सिपानी, शिक्षा मंत्री सुमन लोढा़ प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रियंका चौधरी भीलवाड़ा अध्यक्ष मोनिका लोढा़, मधु चौधरी चिनल हिगड़ आदि ने सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया। मीडिया प्रभारी मनीष बंब ने बताया कि कार्यक्रम में शीला सुराणा, सीमा देवी, पारस देवी, सविता चपलोत, सुमित्रा हिंगड़ ,आशा, रेखा चपलोत आदि उपस्थित थी। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण किया गया।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- कार्यक्रम में महिलाओं की अच्छी उपस्थित उस समाज की प्रगति की निशानी
- शाहपुरा में जल जीवन मिशन योजना का नहीं मिल रहा लाभ
- BREAKING: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
- जिला कृषक शैक्षिक भ्रमण हेतु दल रवाना, प्रेस क्लब अध्यक्ष व कृषि अधिकारीयों ने दिखाई हरी झंडी
- गरीब के घर तक सुगमता से पहुंच रही राहत- राज्यमंत्री