16 सूत्री मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन, कल बेरोजगार सरकार के खिलाफ निकालेंगे महारैली

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 22 May 2022 11:06

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, जयपुर। राजस्थान में बेरोजगारों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही धांधली के साथ लंबित भर्ती परीक्षाओं को लेकर प्रदेशभर के बेरोजगार सोमवार को जयपुर में महारैली निकालेंगे। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले होने वाली महारैली शहीद स्मारक से शुरू होकर सिविल लाइंस फाटक तक जाएगी।

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी सरकार अब तक प्रदेश के बेरोजगारों को नियुक्ति नहीं दे पाई है। वहीं भर्ती परीक्षाओं में धांधली करने वाले लोगों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में लंबित भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही युवा बेरोजगार बोर्ड गठन करने समेत 16 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगार जयपुर में आक्रोश रैली निकालेंगे। लेकिन अगर इसके बाद भी सरकार ने बेरोजगार युवाओं की मांग नहीं मानी। तो हम सरकार के खिलाफ जुलाई में जयपुर में चिंतन शिविर आयोजित करेंगे। जिसमें 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को सबक सीखने की रणनीति बनाई जाएगी

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C