मिड डे मिल में मिली छिपकली:स्कूल के बच्चों ने खाया दाल-चावल, घरवाले लेकर गए हॉस्पिटल
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। जिले में सरकारी स्कूल में मिड-डे मिल में छिपकली मिलने का मामला सामने आया है। घरवालों तक बात पहुंचने पर बच्चों को हॉस्पिटल ले जाया गया। जांच में सभी बच्चों की तबीयत सही पाई गई।
भीलवाड़ा के गुंदली ग्राम पंचायत के बांसड़ा गांव में सरकारी स्कूल है। स्कूल में मंगलवार को बच्चों के लिए मिड- डे मिल बनवाया गया था। लंच टाइम में बच्चों को खाना खिलाया गया। छुट्टी के बाद बच्चे घर चले गए। घर जाकर घरवालों को बताया कि स्कूल में दाल- चावल बनाए गए थे। उस दाल के बर्तन में छिपकली थी। परिजन बच्चों की बात को सुनकर बागौर अस्पताल लेकर गए। जांच में सभी बच्चों की तबीयत सही पाई गई।
स्टाफ ने भी खाया खाना
मामले में गुंदली पीओ महिंद्रा राठौड़ ने बताया कि बच्चों को अस्पताल बच्चों के जाने की जानकारी मिली है। खाने में छिपकली गिरने की शिकायत बताई जा रही। लेकिन, स्टॉफ ने भी बच्चोंं के साथ ही खाना खाना। और अभी किसी भी बच्चें की तबियत नहीं बिगड़ी। इसके बारे में पता भी लगाया जा रहा है।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- बच्चों पर कुत्ते ने किया हमला, गांव के लोगों में खौफ
- शाहपुरा के कांग्रेस जनों ने प्रभारी मंत्री का साफा बांध कर जिला बनाने पर जताया आभार
- मंदिरों में ही पुजा अर्चना कर जलझुलनी एकादशी का पर्व मनाया
- अच्छी खबर: कर्फ्यू में रात्रि गश्त करने वाले पुलिस जवानों को मिलेगी चाय, सर्दी से होगा बचाव
- महात्मा फूले बोर्ड के गठन से माली समाज को मिलेगी मजबूती- माली