पढ़े-लिखे शिक्षक ही ऐसा करेंगे तो कैसे हारेगा कोरोना

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़ | 12 Jan 2022 01:17

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, जहाजपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शिक्षा विभाग के शिक्षकों कि इस तस्वीर को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि कोरोना और कोरोना का डर खत्म हो गया है। न तो सोशल डिस्टेंस दिख रहा है और न शिक्षको के मुंह पर मास्क। जबकि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफ हो रहा है।

कोरोना वैक्सीन आने के बाद लोगों की लाफरवाही से ही कोरोना की तीसरी लहर लौट आई है। इसमें संक्रमण पहले से कई गुना ज्यादा फैल रहा है। कोरोना जब तक पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता तब तक मास्क और दो गज की दुरी ही बचाव का रास्ता है। सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी पढ़े लिख शिक्षक लाफरवाही बरतने से बाज नही आ रहे है। ऐसे ही लापरवाह शिक्षकों की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C