मोदी से सीधा संवाद: 31 मई को करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 24 May 2022 05:28

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। इस संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बैठक के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान राज्य के भीलवाड़ा सहित उदयपुर, राजसमंद और श्रीगंगानगर जिलो के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। संवाद कार्यक्रम में पंचायती राज संस्थाआंे, नागरिक समाज संगठनों, स्वतंत्रता सैनानियों के परिवारों सहित निर्वाचित प्रतिनिधियों की कुल 13 सूचीबद्द योजनाओं के लाभार्थियों सहित सांसदगण, विधायकगण सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री इन योजनाओं के प्रभाव का आकलन करेंगे। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लें।

इन योजनाओं के लाभार्थियों को किया जाएगा कार्यक्रम में शामिल

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिल्पा सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी जुड़ेंगे। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन व अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम, वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शामिल है। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन राजेश गोयल, नगर विकास न्यास सचिव अजय कुमार आर्य, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुश्ताक खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C