परिषद गंभीर नहीं: शहर के नाले-नाली मलबा से अटे पड़े, सफाई के नाम पर लाखों खर्च

महेन्द्र नागौरी | 28 May 2022 03:10

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडा। बरसात के पूर्व तैयारी को लेकर नगर परिषद का महकमा गंभीर नजर नहीं आ रहा है। हालांकि नगर के कुछ वार्डो में नालियों की सफाई तो की जा रही, लेकिन समय से पहले बारिश के होने फिर वही हालात दिख रहे है। शहर के अधिकांश वार्डो की नालियों में कचरा और मलबे से भरी हुई हैं, जिसकी साफ सफाई के लिए नगर परिषद द्वारा समय पर नहीं किए जाने से आने वाले बारिश के दिनों में शहर के कई इलाकों में जल भराव जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। वहीं शहर के मध्य से बहने वाले रोडवेज बस स्टैंड ये सामने, नेहरु रोड स्थित श्री गेस्ट हाउस के सामने के इन तीनों नालों की भी इस वर्ष साफ सफाई नहीं किए जाने से मलबा, कीचड़ और कचरे का अंबार लगा हुआ है । जिससे भारी बारिश की स्थिति में सडक और घरों में गंदा पानी पहुंचने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। जनहित में समय रहते परिषद द्वारा इस ओर ध्यान देकर साफ सफाई की जानी आवश्यक हैं, जब कि इन नालों की सफाई के नाम पर लाखों रुपये परिषद द्वारा फुक दिए जाते है । विदित रहे कि नालों की सफाई के अभाव में पिछले साल भी एक बालक की नाले मे बहजाने से मौत के बाद भी परिषद नालों की सफाई नही करवाकर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है..?

वर्तमान समय में सबसे बड़ी समस्या चमरिया नाला के ऊपर बनाए गए रिपटा से है क्योंकि जरा सी बारिश होने की स्थिति में उसके ऊपर से पानी बहने लगता हैं और वर्तमान में नए पुल के निर्माण कार्य के चलते संपूर्ण नगर वासी इसी रिपटे से आना जाना कर रहे हैं, यदि इस रिपटा के नीचे और आसपास कीचड़ कचरा मलवा साफ सफाई कर देने से गहराई बढ़ जाएगी जिससे बारिश के दिनों में जल्द नही डूबेगा और आवागमन चालू रहेगा इसलिए जनहित के चलते नगर परिषद को जल्द से जल्द साफ सफाई किए जाने की मांग नगर वासियों ने की है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C