राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन: असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग

महेन्द्र नागौरी | 30 May 2022 06:07

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को मंदिर बताकर हिन्दुस्तान के सौहार्द को बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ सोमवार को मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति के पदाधिकारियों के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

      नायब सदर रमजान मोहम्मद सौरगर ने बताया कि अजमेर स्थित हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह करोड़ों लोगों की आस्था की प्रतीक है। ऐसी पवित्र दरगाह को मंदिर बताने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जायें ताकि दुबारा किसी को ऐसी नापाक हरकत करने का साहस ना हो। मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति भीलवाड़ा गरीब नवाज दरगाह केसाथ किसी तरीके का अपमान सहन नहीं करेगी। इस दौरान ताहिर पठान, रियाज पठान, फखरूद्दीन काजी, हमीद खां कायमखानी, रशीद रंगरेज, जाकिर सिलावट आदि उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C