जाम लगाकर किया प्रदर्शन: टूटी-फूटी सड़कों से लोग परेशान, अधिकारियों का मुंह काला करने की चेतावनी

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 31 May 2022 06:37

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। जहां एक तरफ भीलवाड़ा उद्योग नगरी के नाम पर अपनी पहचान बना रहा है। वही स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। टूटी-फूटी सड़कों से परेशान लोगों ने मंगलवार को जाम लगा दिया। टूटी-फूटी सड़कों को लेकर सबसे ज्यादा चौराहे पर विरोध जताया और सड़कों को सुधारने की मांग की। आक्रोशित लोगों ने यहां तक कह दिया कि, जल्द ही सड़कें ठीक नहीं हुई तो अधिकारियों का मुंह काला किया जाएगा।

पिछले 2 सालों से भीलवाड़ा शहर में सीवरेज लाइनों को बिछाने के नाम पर मोहल्लों में सड़कों की खुदाई की जा रही है। इन सड़कों की खुदाई के बाद किसी भी अधिकारी की ओर से सड़कों को दुरुस्त कराने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण मोहल्ले के लोग काफी परेशान हो रहे हैं। अपने सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए मोहल्ले के लोग कई बार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के आगे गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उनकी अनसुनी हो रही है। ऐसे में मंगलवार को इस समस्या को लेकर लोग आक्रोशित हो गए और सड़कों पर उतर गए लोगों ने करीब 1 घंटे तक सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी की। साथ ही अधिकारियों का काला मुंह करने की चेतावनी भी दी। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि अधिकारियों की अनसुनी के चलते इन क्षतिग्रस्त सड़कों से कई बार हादसे हो रहे हैं जैसे लोग घायल हो रहे हैं।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C