RBSE-12वीं आर्टस का रिजल्ट जारी: भीलवाड़ा में 96.35 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए, लड़कियां फिर आगे रहीं

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 06 Jun 2022 11:21

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। भीलवाड़ा में इस बार के रिजल्ट में लड़कियों ने फिर से बाजी मारी है। जिले से 17 हजार 466 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 16 हजार 829 बच्चें परीक्षा में सफल हुए है। भीलवाड़ा में रिजल्ट का प्रतिशत 96.35 रहा है।

भीलवाड़ा में फर्स्ट डिवीजन से 8253, सेकेंड डिवीजन से 7570 और थर्ड डिवीजन श्रेणी से 1006 बच्चे पास हुए है। लड़कों का 95.54 और लड़कियों का 97.19 परसेंट रिजल्ट रहा। लड़कों की बात करें तो फर्स्ट डिवीजन से 3038, सेकेंड डिवीजन से 3925 और थर्ड डिवीजन से 674 पास हुए है। लड़कियों में फर्स्ट डिवीजन से 5285, सेकेंड डिवीजन से 3645 और थर्ड डिवीजन से 332 पास हुई है।

दैनिक भीलवाड़ा ऐप पर पब्लिश होगी फोटो

भीलवाड़ा शहर व जिले के टॉपर, जिनके 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक आए। वे मोबाइल नम्बर 8890985242 पर अपनी फोटो, मार्कशीट की कॉपी के साथ माता-पिता, स्कूल, गांव- ध्शहर का नाम भेज सकते हैं। उनकी फोटो व जानकारी ऐप पर पब्लिश की जाएगी।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C