शहर की निजी कॉलोनियों तक जल्द पहुंचाया जाए चंबल का पानी: अनिल डांगी

पंकज पोरवाल | 06 Jun 2022 04:04

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भीलवाड़ा से विधानसभा चुनाव प्रत्याशी अनिल डांगी ने राज्य के जलदाय मंत्री एवं भीलवाड़ा जिला प्रभारी मंत्री महेश जोशी को पत्र भेज भीलवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र में बसी हुई निजी कॉलोनियों में नलों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में वर्तमान में 60 से अधिक निजी कॉलोनियां बसी हुई है जिनमें करीब 70-80 हजार की आबादी निवास कर रही है। इन कॉलोनियों में निवास के लिए निजी बिल्डर से आवास लेने वाले परिवारों द्वारा सरकार को सभी तरह के विकास एवं पंजीयन शुल्क का भुगतान किया जाता है। इसके बावजूद इन कॉलोनियों में जलदाय विभाग द्वारा अब तक नल कनेक्शन नहीं किए गए है। इस कारण भीलवाड़ा शहर में चंबल परियोजना के माध्यम से प्रचुर मात्रा में पेयजल पहुंचने के बावजूद इन निजी कॉलोनियों में निवास करने वाले शहरवासियों को पेयजल के लिए भारी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी ने बताया कि कॉलोनियों में जलदाय विभाग की पाइपलाइन ही नहीं होने से नल का पानी वितरित नहीं हो पा रहा है। निजी कॉलोनियों में निवास करने वाले टैंकर एवं बोरिंग के पानी से प्यास बुझाने को मजबूर है। जलदाय विभाग के पास पानी की कोई कमी नहीं है लेकिन वह पाइपलाइन बिछाने के लिए नगर विकास न्यास से राशि की मांग कर रहा है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रक्रिया भी चल रही है लेकिन उसकी गति बहुत धीमी होने से निजी कॉलोनियों में निवास करने वाले बाशिन्दों की परेशानी समाप्त नहीं हो पा रही है। उन्होंने जलदाय मंत्री से आग्रह किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर शीघ्र ठोस एवं सार्थक कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि निजी कॉलोनियों के 80 हजार से अधिक शहरवासियों को नलों के माध्यम से पीने का शुद्ध पानी मिल सके और उन्हें पेयजल प्राप्त करने के लिए परेशान नहीं होना पड़े। विधानसभा चुनाव में भीलवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डांगी के अनुसार निजी कॉलोनियों तक नल का पानी पहुंचाने का कार्य शीघ्र पूर्ण होने पर राज्य सरकार के सकारात्मक विकास कार्यो की कड़ी में एक बड़ी उपलब्धि जुड़ सकेगी और भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए यह हमारी लोकप्रिय जनहितकारी सरकार की बड़ी विकास की सौगात मानी जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि जलदाय मंत्री इस कार्य को सरकार की प्राथमिकता में शामिल कर आमजन को राहत पहुंचाने में कोई कमी नहीं रखेंगे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C