पुलिस ने किया पांबद: डायन कहकर परिवार करता मारपीट, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ विधवा महिला पहुंची थाने
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। जिले के रायला थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला अपने बच्चों के साथ रहती है उसने आरोप लगाया कि परिवार के लोग उसे डायन कहकर पुकारते हैं और आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं बच्चे और महिला को परिवार के लोगों द्वारा धमकी भी दी जाती है। परिवार से पीड़ित होकर विधवा महिला ने जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष से संपर्क कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस थाने पहुंचे, पुलिस ने परिजनों को पाबंद किया।
महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रेखा हिरण ने बताया कि रानी खेड़ा गांव कि निवासी लहरी जाट जो विधवा है साथ में उसके बच्चे भी रहते हैं आये दिन उसके परिवार वाले उसको धमकाते हैं उसके खेत पर काम करते वक्त या कही पर आती जाती तो उसको बुरी तरह धमकाते है और उसे डायन कहते है ओर उसके साथ आए दिन बुरी तरह से मारपीट करते रहते है परिवार से पीड़ित होकर उसने मेरे से संपर्क किया। बाद में पीड़िता की बात सुनी उसी समय अपने साथियों को लेकर रायला थाने में पहुंच कर समस्या बताई ओर फिर रायला एसएचओ सुनील चौधरी के सामने पेश किया, जहाँ पर रायला एसएचओ ने तुरंत प्रभाव से दोनों पक्षों को सुना और उसीवक्त केश दर्ज कर
अपराधी को पाबंद किया गया। साथ में ज़िला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुशीला जाट, काजल खानज़िला, महा मंत्री रेखा भट्ट मौजूद रही।