युवाओं के प्रयास ही समाज को तरक्की की ओर ले जा रहे है- सोनी

मूलचन्द पेसवानी | 11 Jun 2022 07:24

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुरा। शाहपुरा में कहार प्रीमियर लीग 4 का उदघाटन शनिवार को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में हुआ। उदघाटन कार्यकम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश पारीक तथा विशिष्ट अतिथि बैरवा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष लालाराम बैरवा, पार्षद मोहन गुर्जर, राजेश सोलंकी, राजेश खटीक, स्वराज सिंह,अशोक छीपा, दुर्गा लाल कहार, देबी लाल रेगर, पुष्पेंद्र कोली, भेरू कहार, भंवर लाल कहार भाजपा महामंत्री खुशी राम आचार्य, राजू कहार नवयुवक मंडल अध्यक्ष राजू कहार पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद कहार तथा कहार समाज के पंच पटेल व केपीएल समिति के सदस्य ने मां सरस्वती के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीपक लगाकर कार्यकर्म की शुरुवात की।

इसी दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा युवाओं के प्रयास समाज को तरक्की की ओर ले जा रहे हैं। पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया की सुबह 7 बजे उद्घाटन मैच में शाहपुरा केपिटल्स वर्सेज शाहपुरा टाइगर के बीच मैच खेला गया।

शाहपुरा टाइगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओर 80 रन का टारगेट दिया टारगेट का पीछा करने उतरी केपिटल 15 रन से हार गई, इस मैच का मेन ऑफ द मैच महावीर कहार रहे जिसने 42 रन 3 विकेट लिए तथा दूसरा मैच शाहपुरा टाइटंस वर्सेज शाहपुरा जाइंट्स के बीच खेला गया शाहपुरा जाइंट्स ने टॉस जीतकर जाइंट्स ने बल्लेबाजी कर 72 रन का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहपुरा टाइटन्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच का मेन ऑफ द मैच चेतन कहार रहे। इसी प्रकार प्रतिदिन 3 मैच खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 17 जून को होगा।प्रतियोगिता में कहार समाज की कुल 6 टीमें भाग ले रही है जिसमे सभी जगह से समाज के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C