प्रदूषण मुक्त होना ही पर्यूषण है - साध्वी डा चिंतन श्री

धर्मेन्द्र कोठारी | 04 Sep 2021 05:09

  • शांति भवन में सामूहिक दया कार्यक्रम कल

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज - श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ शांति भवन में विराजित महा साध्वी मधु कवर, साध्वी डॉ चिंतन श्री आदि ठाणा ने आज पर्वा धिराज पर्युषण महापर्व के प्रथम दिन आयोजित धर्म चर्चा में फरमाया कि आत्म अनुसंधान का का पर्व पर्यूषण है। जिस पर्व के दौरान आत्मा व लोकन करके अपनी आंतरिक गंदगी को साफ किया जाता है। वैचारिक प्रदूषण मानसिक प्रदूषण के कारण आत्मतत्व ओजल हो रहा है। उस प्रदूषण को दूर करने का पर्यूषण पर्व अवसर है जिसमें सभी को आत्म शुद्धि का मार्ग मिलता है। साध्वी डॉ चिंतन श्री ने यह भी फरमाया कि पर्युषन पर्व क्रोध, मान, माया, लोभ आदि विकारों से बचकर संयमपूर्वक धर्म की आराधना करने का अवसर देता है। यह पर्व हमारे जीवन के परिवर्तन में कारण बन सकता है। यह हमारी आत्मा की कालिमा को धोने का काम करता है। विकृति का विनाश और विशुद्धि का विकास इस पर्व का ध्येय है। आठ दिन चलने वाले इस पर्व में प्रतिदिन धर्म के एक अंग को जीवन में उतारने का प्रयास किया जाता है। पूज्या मधु कवर मासा ने उपस्थित श्रावक श्राविका को फरमाया कि पूर्वकृत कर्म क्षय का साधना तप है। पर्यूषण पर्व के दौरान अधिकाधिक समय धर्म आराधना में ही व्यतीत करना चाहिए। श्री संघ के मीडिया प्रभारी मनीष बंब ने बताया कि कल रविवार को शांति भवन में सामूहिक दया कार्यक्रम आयोजित होगा, वही भवन में अखंड नवकार महामंत्र का जाप जारी है। श्री संघ अध्यक्ष अभय चपलोत, मंत्री रिखब चंद पीपाड़ा, सह मंत्री प्रकाश पीपाड़ा, चातुर्मास संयोजक मनोहर लाल सूर्या, नवरत्न मल बंब, कंवरलाल सूर्या, अशोक पोखरना, शांति जैन महिला मंडल अध्यक्ष बसंता डांगी, मंत्री कनकावती चंडालिया, श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष पुखराज चौधरी, सहमंत्री अतुल बापना, कोषाध्यक्ष राकेश सिंघवी आदि उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C