आलोक सेंट्रल सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत

मूलचन्द पेसवानी | 14 Jun 2022 10:23

शैक्षिक उन्नयन तथा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सभी संभव प्रयास होगें-पालिका अध्यक्ष सोनी

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, शाहपुरा। आलोक सेंट्रल सेकेंडरी स्कूल, शाहपुरा का 10 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। स्कूल के कुल 31 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उसमे से 27 प्रथम श्रेणी से व 4 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

मंगलवार को इन सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का सम्मान समारोह पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी के आतिथ्य में आयोजित किया गया। सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों के अलावा स्कूल के अध्यापकों का माल्र्यापण करके पालिका अध्यक्ष सोनी व पार्षद मोहन गुर्जर ने माल्र्यापण करके स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष्ज्ञ सोनी ने कहा कि स्कूल का शत प्रतिशत परिणाम ही यहां के अनुशासन तथा यहां के शैक्षिक माहौल को इंगित करता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में शैक्षिक उन्नयन तथा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सभी संभव प्रयास किये जायेगें। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य विरेंद्र कुमार व्यास ने सभी का स्वागत करते हुए विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र शुभम पांचाल 95.83 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पियूष धाकड़ 95.00 प्रतिशत, वैभव श्रोत्रिय 90.67 प्रतिशत, देव धाकड़ 88.67 प्रतिशत, शिवराज धाकड़ 87.33 प्रतिशत, निशा कँवर 86.83 प्रतिशत, मोनू खारोल 82.50 प्रतिशत, गोविन्द वैष्णव 82.17 प्रतिशत, नताशा गुर्जर 81.50 प्रतिशत, विष्णु धाकड़ 81.00 प्रतिशत, पलक शर्मा 80 प्रतिशत, आर्यन धाकड़ 79.50 प्रतिशत, अवनि जोशी 77.17 प्रतिशत, फरमान हुसैन ने 76.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।  इस अवसर पर सभी छात्र- छात्राओं व उनके परिजनों व गुरुजनो का नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, पार्षद मोहन गुर्जर, विद्यालय प्रबंध समिति की सचिव उषा शर्मा व कोषाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने स्वागत किया। उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C