शाहपुरा में पूर्व सैनिकों की बैठक हुई संपन्न:पूर्व सैनिकों की मृत्यु होने पर राष्ट्रध्वज व सलामी से दिया जायेगा सम्मान

मूलचन्द पेसवानी | 26 Jun 2022 07:13

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुराअखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद इकाई शाहपुरा (भीलवाड़ा) की त्रैमासिक मीटिंग रविवार को डाक बंगला में सूबेदार गणेश लाल पारीक के सानिध्य में तथा वारंट अफसर श्रवण कुमार गुजर भीलवाड़ा, सूबेदार चेनसिंह केकड़ी, सुबेदार किशनसिंह, हवलदार श्रवण सिंह राणावत जहाजपुर के आतिथ्य में हुई। लंबे समय बाद हुई बैठक में पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रप्रेम के प्रति अपना भाव प्रकट किया।

सभा के दौरान वारंट अफसर गुजर ने गौरव सैनानी की सेवा के अनेक लाभों के बारे में और नए पेंशन नियमो के बारे में विस्तार से समझाया। मीटिंग में 21 नये सदस्य बने जिनका स्वागत किया गया। नये मेंबर सूबेदार सुरताराम गुर्जर को बनाया गया।

सभा के दौरान पेंशन के नए प्रोग्राम स्पर्श के बारे में समझाया। सीएसडी कैंटीन, ईसीएचएस और जिला सैनिक कल्याण द्वारा प्रदत्त सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। सैनिक कल्याण की राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा लिखी पुस्तिका भी सभी को वितरित की गई। सभा में बताया गया कि अब किसी भी गौरव सैनानी की मृत्यु हो जाने पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा सैनिक का सम्मानित दाह संस्कार राष्ट्र ध्वज और सलामी दे कर किया जाएगा। इसके लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भीवलाड़ा को समय पूर्व सूचित करना होगा।

गुजर ने नए सदस्यों को परिषद से जोड़ने के लिए ज्यादा जोर दिया है। परिषद के सभी प्रोग्राम जैसे कारगिल विजय दिवस, बंगला देश विजय दिवस, सुभाष जयंती, मोइरांग यात्रा और कारगिल यात्रा में भाग लेने के लिए विशेष आग्रह किया गया । अंत में सूबेदार गणेश लाल पारीक ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया और सभी पधारे हुए गौरव सैनियो का आभार जताया और बताया कि शाहपुरा इकाई की बैठक त्रैमासिक जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर के प्रथम रविवार को होगी । आगामी त्रैमासिक बैठक प्रथम रविवार अक्टूबर 2022 को शाहपुरा डाक बंगले में आयोजित करने की घोषणा की गई।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C