सेवा संस्कार एवं संगठन के क्षेत्र में तेयुप सशक्त: साध्वी डॉ परमयशा

पंकज पोरवाल | 10 Jul 2022 07:49

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में देश भर में सेवा कार्य कर रही स्थानीय परिषदों के तहत मेवाड़ की शाखा परिषदों की संगठन यात्रा का आगाज आज साध्वी डॉ परमयशाजी के पावन सान्निध्य में अभातेयुप के प्रबुद्ध विचारक मुकेश गुगलिया के नेतृत्व हुआ। साध्वी की सन्निधि में तेयुप द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमे अभातेयुप के प्रबुद्ध विचारक मुकेश गुगलिया ने कहा कि भीलवाड़ा परिषद मेवाड़ की एक सुदृढ़ एवं सशक्त परिषद है, जो सेवा संस्कार एवं संगठन के क्षेत्र में नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। संगठन यात्रा के प्रभारी दिनेश बुरड़ ने अभातेयुप के आयाम सीपीएस एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बारे में बताया। एमबीडीडी प्रभारी राजीव सुराणा ने आगामी 17 सितम्बर को आयोजित होने वाले मेघा ब्लड डोनेशन ड्राइव की जानकारी दी। यात्रा के मेवाड़ प्रभारी संदीप हिंगड़ ने कहा कि इस यात्रा के तहत मेवाड़ की 21 परिषदों का दौरा किया जाएगा। पंकज डांगी ने जैन संस्कार के बारे में जानकारी दी। एटीडीसी राष्ट्रीय कोर कमिटि सदस्य गौतम दुगड़ ने मानव सेवा के महनीय उपक्रम आचर्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर को सुदृढ़ बनाने हेतु विचार व्यक्त किये। राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार अंकुर बोरदिया ने यात्रा में समागत सभी राष्ट्रीय सदस्यो का परिचय करवाया। अभातेयुप राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अरविंद संकलेचा, भूपेंद्र मादरेचा, कुलदीप मारू एवं राजेश चोपड़ा सम्पूर्ण यात्रा के दौरान उपस्थित रहेंगे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी द्वारा नवकार महामंत्र के उच्चारण से शुरू हुआ जिसमे दीपांशु झाबक ने विजय गीत प्रस्तुत किया। तेयुप अध्यक्ष कमलेश सिरोहिया ने संगठन यात्रा पर पधारे सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए एक माह में किये गए सेवा कार्यों की जानकारी दी। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन श्रेष्ट कार्यकर्ता निर्मल गोखरू ने किया एवं सभाध्यक्ष जसराज चोरड़िया ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

ये रहे उपस्थित- इस अवसर पर सभा मंत्री योगेश चंडालिया, सदस्य राजेश खाब्या तेयुप उपाध्यक्ष सुमित नाहर, सह मंत्री आनंद सिंघवी, संगठन मंत्री दिनेश रांका, एटीडीसी प्रभारी अमित मेहता, विनीत राका, एमबीडीडी प्रभारी नरेंद्र नाहर,सुनील हिंगड़ किशोर मंडल संयोजक नयन राका सहित बड़ी संख्या में तेयुप के सदस्य उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C