जिले मे सड़क सुरक्षा पर ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता आयोजित, परिणाम जारी

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़ | 25 Feb 2022 07:17

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। जिले मे सड़क सुरक्षा पर ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे कुल 5261 प्रतिभागीयों ने पंजीयन कराकर 3761 प्रतिभागियों ने भाग लिया। परीक्षा पूर्ण होते ही परिणाम जारी तथा परीक्षा मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त किये। प्रथम 30 प्रतिभागियों को दिनांक 28.02.2022 को टाउन हॉल नगर परिषद मे सम्मानित किया जाएगा।

अधिषाषी अभियंता नगर विकास न्यास रवीष श्रीवास्तव के नेतृत्व मे शहर की मुख्य सड़कों अजमेर रोड़, चित्तौड़ रोड़, पन्नाधाय सर्किल पर से अतिक्रमण हटाया गया। दिनांक 26.02.2022 व 27.02.2022 को ट्रेफिक पार्क मे महिलाओं व छात्राओं को निःषुल्क वाहन चालन एवं सड़क सुरक्षा प्रषिक्षण दिया जाएगा। तथा दक्ष कलाकारों द्वारा कलाकृतियॉ/पेंटिग्स तैयार की जायेगी।

बाल-वाहिनी नियमों की पालना के लिए जिला प्रषासन, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, षिक्षा विभाग तथा जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जॉच अभियान चलाये जा रहे अभियान के तहत कुल 27 बालवाहिनियों की मौके पर चैकिंग की गयी जिसमे बालवाहिनी नियमों की पालना नही करने वाले कुल 11 बालवाहिनियों के चालान बनाये जाकर मौके पर सीज कीये गये।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C