कौन होगा हादसे का जिम्मेदार: खुले नाले कि जालियां दे रहे दुर्घटनाओं को आंमत्रण

महेन्द्र नागौरी | 10 Jul 2022 08:34

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। शहर में लोगों को गंदे पानी से निजात दिलाने व जल निकासी के लिए नाले नालिया का निर्माण कराया गया। किंतु नालों कि सफाई के लिए ढक्कन को हटाकर फिर से इन ढक्कन कि जालिया की सुध नहीं ली जिसके कारण यह दुर्घटनाआ कों आंमत्रण दे रहे है। बावजूद इसके प्रशासन मामले को लेकर उदासीन बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार शहर के नेहरू रोड स्थित श्री गेस्ट हाउस के सामने पिछले 7 दिन से नगर परिषद के जिम्मेदारों ने बीच रोड पर बने नाले के ढक्कन को हटाकर फिर से इन धडकनों की सुध नहीं ली, जिसके चलते आवागमन बाधित हो रहा है लोग आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं आपको बता दें कि पिछले तीन-चार सालों से नाले के बीच लगाए ढक्कन चंद दिनों में ही क्षतिग्रस्त हो जाते हैं जबकि इस रोड पर भारी वाहन हल्के वाहनों का 24 घंटे आवागमन बना रहता है पूर्व में भी जो जालियां लगाई गई वह भी घटिया स्तर की होने से चंद दिनों में ही टूट गई। परिषद के एक कर्मी का दबी जुबान से कहना है कि सीवरेज की लाइन के कार्य के चलते नाले की जालिया टूट गई।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C