सोडार में जाट समाज की विशाल बैठक: समाज में सामाजिक कुरूतियां त्याग कर शिक्षा पर जोर देने का आव्हान

मूलचन्द पेसवानी | 17 Jul 2022 05:13

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। जिले के सोडार ग्राम पंचायत में बन्नीका देवनारायण ग्राम भारलियास में राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा एवं बदनोरा जाट सभा गुलाबपुरा के संयुक्त तत्वाधान में समाज की महत्वपूर्ण बैठक अजमेर परगणा अध्यक्ष उदयलाल नरादनियाँ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी ने समाज को खोखला कर रही नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाते हुये सभी से सामूहिक विवाह अपनाने की अपील की। विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा अध्यक्ष देवबक्ष ढाबरढीमा, राजसमंद अध्यक्ष रामलाल दतुलिया, महावीर स्वामी अध्यक्ष बदनोरा जाट सभा गुलाबपुरा, शिक्षाविद जमनालाल मुवाल, सचिव लादूलाल, भवानी राम नागा, माधुलाल राँदेडा, ताराचंद मुडवाडिया, पुखराज खखडावा, देवकरण धोली पूर्व सरपंच, हंसराज राँदेडा सरपंच पालडी, भैरूलाल डगेर, रामस्वरूप सारण, अध्यापक सांवरलाल ईश्वरलाल भैरूलाल एवं युवा जिलाध्यक्ष नारायण लाल जीजवाडिया, युवा अध्यक्ष हेमराज गढ़वाल बनेडा, हस्तीमल महला, राष्ट्रीय तेजवीर सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटूलाल बडला, जिलाध्यक्ष शंकर लाल खाखल उपस्थित थे। 

बैठक में सर्वसम्मति से सामाजिक कार्यक्रमों में कपड़े का लेनदेन नहीं करने एवं सगाई समारोह में सवा तोला सोना एवं पाव भर चांदी पहनाने का निर्णय लिया गया। जिसकी पालना करने का संकल्प लिया। महामंत्री शोभाराम तोगड़ा ने बैठक का संचालन करते हुए समाज के सभी विवाद जाजम पर हल करने एवं समाज में व्याप्त कुरीतिया नशा, मृत्यु भोज शादियां में अंधाधुंध खर्च करने पर अंकुश लगाने की अपील की। जाजम पर दहेज प्रताड़ना के मामले का निस्तारण किया गया। कवि कानजी ने अपनी कविताओं के माध्यम से नशे एवं सामाजिक कुरीतियों पर कटाक्ष करते हुए समाज को जागृत किया। शिक्षाविद जमुनालाल मुवाल ने शिक्षा का महत्व बताते हुए शिक्षा मंदिर छात्रावास में तन मन धन से सहयोग करने की अपील की।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C