कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्टेट नियुक्त

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 19 Jul 2022 03:08

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर 23 व 24 जुलाई को दो-दो पारी में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 विभिन्न केन्द्रो पर प्रथम पारी में प्रातः 10 से 12ः30 बजें तक एवं द्वितीय पारी दोपहर 03 से 5ः30 बजे तक आयोजित होगी। जिला मजिस्टेट आशीष मोदी ने आदेश जारी कर आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्टेªट नियुक्त किये है।

उन्होंने सुभाष नगर थाना क्षेत्र एवं रोडवेज बस स्टेड़ के लिए तहसीलदार भीलवाडा अजीत सिह को, कोतवाली थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार नगर विकास न्यास पुष्पेन्द्र कुमार बलाई, भीमगंज थाना क्षेेत्र एवं रेल्वे स्टेशन के लिए सहायक भू प्रबन्ध अधिकारी (तहसीलदार) शंकर लाल बलाई, प्रतापनगर एवं पुर थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार देवचन्द्र बलाई को कार्यपालक मजिस्टेट नियुक्त किया है। कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए 23 व 24 जुलाई को समय से पूर्व ड्यूटी क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे तथा परीक्षा समाप्ति तक कानून व्यवस्था बनाये रखने की सुनिश्चितता करेंगें।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C