रंगबिरंगी राखियों से सजने लगी दुकानें

अजीज भाटी | 16 Aug 2021 11:59

रोपा में रंगबिरंगी राखियों कि दुखान सजने लगी

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़ रोपा - भाई.बहन के अटूट स्नेह के पर्व रक्षाबंधन कों लेकर बाजार में दुकानें रंगबिरंगी राखियों से सजने लगी हैं। गिफ्ट की दुकानों पर भी नए आइटम की धूम व तैयारी दिखने लगी है। बच्चो से लेकर बड़े लोगों की पसंद का भी ध्यान रखते हुए गिफ्ट के नए आइटम दुकानों पर सजे हैं हालांकि दुकानदारों की मानें तो अभी कम खरीदारों की संख्या कम है लेकिन दुकानदारों को उम्मीद है कि एकाएक दुकानों पर रौनक बढ़ जाएगी।

दुकानदार शिव कुमार ने बताया कि रोपा पारोली की दुकानों पर इस बार स्वदेशी राखियों की ज्यादा धूम है। वैसे पूर्व में राखियों की दुकान पर चायनीज आइटम ज्यादा रहते थेए लेकिन इस बार चायनीज राखियां नजर नहीं आ रही हैं। बाजार में चाहे जितनी भी आकर्षक राखी आ जाएंए लेकिन इन सबके बीच रेशमी धागे की मांग कभी कम नहीं होती। महिलाएं शगुन के लिए रेशमी धागा जरूर खरीदती हैंए इस बार भी दुकानदारों ने रेशमी धागे भी बहुतायत में लगा रखे हैं। स्वदेशी राखियां ही मंगाई हैए ये ज्यादा महंगी भी नहीं हैं। रेशमी धागा एक रुपये से शुरू है। डिजाइनर राखी पांच रुपये से लेकर 100 तक है। राखी बाजार पर शायद अभी कोरोना का असर है। लेकिन फिर भी एकाएक दुकानों पर रौनक बढ़ जाएगी।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C