खाटूश्याम जन्मोत्सव पर जुटे लाखों श्रद्धालु, बाबा श्याम को लगेगा छप्पन भोग

DAINIK BHILWARA | 23 Nov 2023 09:51

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। सीकर जिले के प्रसिद्ध बाबा खाटूश्याम का जन्मोत्सव पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। बीती रात से ही खाटू कस्बे में लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है जो बाबा के दर्शन करने के लिए देश के अलग-अलग कोने से आए हैं। आज बाबा खाटूश्याम को छप्पन भोग लगाया जाएगा।

हालांकि इस बार मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई थी कि आतिशबाजी ना की जाए। इसके बावजूद बीती देर रात श्रद्धालुओं ने कस्बे के तोरण द्वार पर आतिशबाजी की। साथ ही इस दौरान श्रद्धालु बाबा श्याम के भजनों पर थिरके। आज पूरे दिन में लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करेंगे।

जन्मोत्सव के चलते आज मंदिर को फूलों से सजाया गया है। इसके साथ ही बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया गया है। वहीं आज जन्मोत्सव के चलते कस्बे में पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। यहां 450 सिक्योरिटी गार्ड, 225 आरएसी के जवान सहित कुल 1 हजार सुरक्षा जवान व्यवस्था संभाले हुए हैं। वहीं जन्मोत्सव पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 2 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार 2 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C