घर में घुसकर युवक को मारा:ग्रामीणों ने कस्बा बंद कर आंदोलन करने की दी चेतावनी

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 23 Jul 2022 08:04

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। बागोर कस्बे में पिछले दिनों एक युवक के घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में शनिवार को ग्रामीणों ने अपना आक्रोश जताया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने मांडल सीओ सुरेंद्र कुमार को 24 घंटे में आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है। हमले के बाद से युवक महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती है। ग्रामीणों ने आरोपियों के गिरफ्तारी नहीं होने पर कस्बा बंद रखने व आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

जानकारी अनुसार 21 जुलाई की रात को बागोर कस्बे में रहने वाले गोपाल पुत्र सोहन लाल खटीक पर इसी गांव में रहने वाले कुछ लोगों ने धर्म विशेष के नारे लगाते हुए जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। और उसे बागोर पुलिस ने महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया था। गोपाल ने इस मामले में बागोर में ही रहने वाले सद्दाम पुत्र पीर मोहम्मद व उसके भाई आजाद मोहम्मद सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज करवाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इन लोगों द्वारा जिस प्रकार से हमला किया गया था। वह सांप्रदायिक तनाव को पैदा करने वाला था। ग्रामीणों ने मांडल सीईओ सुरेंद्र कुमार से 24 घंटे में इन आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगर पुलिस इस मामले को सख्ती से नहीं देखती है तो आने वाले समय में सांप्रदायिक माहौल खराब जैसी घटनाओं की भी आशंका है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C