36वें नेशनल गेम्स के लिये ओलिंपिक संघ की बैठक सम्पन्न, 350 खिलाड़ियों का दल भाग लेगा

मूलचन्द पेसवानी | 31 Jul 2022 06:45

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, शाहपुरा। भारतीय ओलिंपिक संघ से मान्यता मिलने के बाद राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ की बैठक शनिवार को जयपुर क्लब के सभागार में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष रामावतार सिंह जाखड़ ने की। इस अवसर राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ के चेयरमेन अनिल व्यास, शाहपुरा ने उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित किया तथा सभी से कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पदक राष्ट्रीय खेलों में जितना है । 

कार्यवाहक महासचिव दाऊद खान ने बताया कि बैठक में 27 सितम्बर 2022 से 10 अक्टूबर 2022 तक गुजरात में आयोजित होने वाले 36वें नेशनल गेम्स के लिए राजस्थान राज्य के दल की विभिन्न खेलो की टीमों के क्वालिफायड नामों की बाई नम्बर्स एंट्री दिनांक 31 जुलाई, 2022 तक भिजवाने, संबधित खिलाडियों के प्रशिक्षण शिविरों एवं टीम प्रबंधन की कुल संख्या की जानकारी, तैयारियों की रूप रेखा के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करना मुख्य चर्चा का विषय था।

राजस्थान राज्य ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष जाखड़ ने कहा कि राज्य के संबधित क्वालिफायड खेल संघों की टीम के सदस्यों का आंकड़ा प्राप्त कर भारतीय ओलिंपिक संघ को इन टीमों की बाई नंबर्स एंट्री यथासमय दर्ज करवाना है। जाखड़ ने बताया कि लगभग 350 सदस्यीय राजस्थान राज्य ओलिंपिक संघ का दल भाग लेगा। जाखड़ ने बताया की हमारी कोशिश होगी की राजस्थान के दल की एक अलग से पहचान बने इसके लिए राजस्थान की वेश भूषा में यह दल अपनी एक अलग पहचान बनायेगा। 

इस बैठक में एक्वाटिक, तीरंदाजी, मुक्केबाजी, साइकिलिंग, तलवारबाजी, जिमनास्टिक्स, हैंडबाल, बीच हैंडबाल, जुडो, खो-खो, नेट बाल, राइफल शूटिंग, साफ्ट बाल, साफ्ट टेनिस, स्क्वाश, टायक्वोंडो, लान टेनिस, गोल्फ, ट्रायऐथ्लान, वालीबाल और बीच वालीबाल, कुश्ती, वुशु, मलखंब, रोविंग राज्य खेल संघ के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया । हाकी, फुट्बाल, बैड्मिंटन, नेटबाल, टेबिल टेनिस, क्यकिंग एंड केनोईंग , लानबाल, योगासना व रग्बी की टीमें नैशनल गेम्स के लिये क्वालिफाई नहीं है । 

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C