प्रसाशन का नही ध्यान: वोट बैंक के खातिर बिगड़ी नागदी नदी की सूरत, अतिक्रमियों के कब्जे से आमजन परेशान

हरीश पत्रिया | 01 Aug 2022 06:41

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, जहाजपुरविगत दिनों चावण्डिया चोराये पर देव स्थान की जमीन से पक्के अतिक्रमण हटाये गए थे जिसको लेकर पूरे नगर में प्रसाशन के काम की सराहना की गई थी, पहली बार लगा कि प्रसाशन जहाज़पुर की बदहाल व्यवस्था को सुधार रहा है पर उसी प्रसाशन को जहा से ये पक्के अतिक्रमण हटाये गए उसके कुछ ही दूरी पर NH 148 हनुमान गेट स्कूल के सामने नागरी नदी के किनारे हो रहे अतिक्रमण पर नजर नहीं पड़ी। जिस से नगदी नदी की सूरत बिगड़ती जा रही है। पहले अस्थाई केबिने लगी हुई थी जो अब प्रसाशन की उदासीनता ओर वोट बैंक के खातिर वो अस्थाई केबिने अब पक्का निर्माण का रूप ले चुकी है। लेकिन किसी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान आज तक नही गया है। तो वहीं बढ़ते हुए अतिक्रमण से आमजन परेशान है।

जानकारी के अनुसार कोर्ट का आदेश है कि नदी नालों पर कोई भी अतिक्रमण नही कर सकता पर यहां ये आदेश भी अतिकर्मियो के सामने कुछ नही

NH 148 हनुमानगेट स्कूल के सामने नागदी नदी के पेटे को मलवे से भर कर उसके ऊपर लगातार 5/6 सालों से अतिक्रमण किया जा रहा है और अब पक्के निर्माण का रूप ले चुका है अगर समय रहते इन अतिक्रमण को नही हटाया गया तो जो नागदी नदी का प्रकृतिक स्वरूप है वो आने वाले समय मे नजर नही आएगा। बार बार युवा शक्ति दल ने इसका पुर जोर विरोध किया, ओर नगर पालिका में इसकी शिकायत की गई पर आज तक ये अतिक्रमण हटाया नही गया। अतिक्रमण नहीं हटने का कारण वोट बैंक को नाराज नहीं करना या फिर कोई और दूसरा कारण यह प्रशासन को ही पता है। अब देखना ये है कि जहाज़पुर प्रसाशन जैसे देव स्थान की भूमि को मुक्त कराई है वेसे ही नागदी नदी को भी अतिक्रमण मुक्त करा पाता है या नही ये देखने वाली बात होगी।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C