चारभुजा नाथ के तीन दिवसीय विशेष दर्शन आज से

महेन्द्र नागौरी | 13 Aug 2022 10:29

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ाश्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर भीलवाड़ा में इस बार विशेष आयोजन के तहत चारभुजा नाथ के सब कुछ तिरंगा में विशेष सजावट के साथ तीन दिवसीय आकर्षक दर्शन होंगे।क्षचारभुजा नाथ के आज भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष द्वितीया शनिवार को राष्ट्रीय ध्वज में झांकी सजाई मंदिर में चारों ओर राष्ट्रीय ध्वज से सजावट की गई एवं मंदिर के शिखर पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। 14 अगस्त को चारभुजा नाथ के आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के पावन अवसर पर तिरंगा पोशाक में तिरंगा पगड़ी सहित आकर्षण दर्शन होंगे स्वतंत्रता दिवस पर चारभुजा नाथ के श्रंगार, पोशाक, मंदिर की सजावट, मालाएं, गुब्बारे चुन्नीया एवं छप्पन भोग के व्यंजन सभी तिरंगे रंग में रंगे जाएंगे, सभी खंभों एवं आवाजाही के गेट को तिरंगामय किए जाएंगे निज मंदिर में दर्जन भर से अधिक विभिन्न देवी देवताओं की बड़ी तस्वीरें लगाई जाएगी ।

मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 15 अगस्त सोमवार को आयोजित चारभुजा नाथ के सुबह से ही कहीं आयोजन होंगे सुबह 5:15 बजे दुग्ध अभिषेक सुबह 8: बजे से 12:15 बजे तक भजन गंगा एवं छप्पन भोग दर्शन 11:30 बजे मंदिर शिखर पर ध्वजा का विशेष आयोजन मंदिर में शंख भैट करने के साथ ही 12:00 बजे महाआरती का आयोजन होगा तत्पश्चात चारभुजा नाथ के महाभोग लगाया जाएगा 12:15 बजे बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस बार 15 अगस्त को तीन रंग के फूलों से खाटू श्याम के दर्शन होंगे, 3 कलर में पोशाक ,मंदिर की सजावट में तीन कलर में मालाएं, तीन कलर में गुब्बारे, तीन कलर में चुन्नीया एवं तीन कलर में विशेष व्यंजनों का निर्माण कराकर चारभुजा को अर्पण किया जाएगा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C