भीलवाड़ा में बुजुर्ग महिला की हत्या:घर के बाथरुम में मिला शव, कमरे में गंभीर घायल मिला पति, गला दबाकर की हत्या
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। जिले के हमीगरढ़ इलाके में मंगलवार सुबह एक मकान में बुजुर्ग महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में उसके बाथरुम में मिला है। उसका 70 वर्षीय पति घर के कमरे में गंभीर रूप से घायल व अचेत अवस्था में मिला। मृत महिला के पति को होश आ चुका है। जिसने बताया कि सोमवार की रात करीब 8 बजे एक नाकाबपोश बदमाश घर में घुस गया था। उसने दोनों के साथ मारपीट की थी। और बदमाश उसकी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके साथ भी मारपीट की थी। जिससे वह भी कमरे में बेहोश हो गया था। मंगलवार सुबह इस घटना की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस जांच में लगी हुई है। दोपहर में बुजुर्ग पति के होश में आने के बाद पुलिस ने बदमाश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। साथ ही महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
हमीरगढ़ पुलिस के अनुसार कस्बे में होली का चौक के पास नाथूलाल पुत्र बंशीलाल सोमानी व उसकी पत्नी प्रेम देवी अपने मानसिक विक्षिप्त पोते के साथ रहते हैं। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस इनके घर पर पहुंची। बाथरूम में प्रेम देवी का शव पड़ा था। उनके शरीर पर चोट के निशान थे। वहीं कमरे में नाथूलाल सोमानी घायल अवस्था में मिले। दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं नाथूलाल सोमानी का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। अभी पुलिस इस मामले में कोई भी बात नहीं बता रही है। हालांकि पुलिस इस मामले में हत्या के मामले से जोड़ रही है। अब नाथूलाल के होश में आने के बाद पुलिस आस पास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज व अन्य एंगल से जांच कर रही है।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- आज नहीं होगी वन्यजीव गणना:बारिश के चलते एक महीने बाद 4 जून को होगी गणना, तापमान में गिरावट से नहीं मिलता सटीक आंकड़ा
- महावीर हनुमान सेवा संस्थान द्वारा दो विद्यालयों के 111 बच्चों को किए स्वेटर वितरित
- जिले के विभिन्न पुलिस थानों में शान्ति भंग के आरोप में 48 गिरफ्तार
- राजस्थान समग्र शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न
- फलासिया में शक्तिपीठ पूजन समारोह स्वामी दयानंद के सानिध्य में किया गया