सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ स्काउट गाइड शिविर संपन्न
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तत्वाधान में स्थानीय संघ प्रशिक्षण केंद्र सांगानेरी गेट पर 26 अगस्त से संचालित हो रहे द्वितीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण एवं परीक्षण शिविर एवं राज्यपाल पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ संपन्न हुए। स्थानीय संघ सचिव एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी के अनुसार शिविर प्रभारी अशोक शर्मा, सरस्वती पारीक, शिवप्रसाद धोबी, हरीश पंवार के नेतृत्व में अलग-अलग शिविरों में पायनियरिंग, कैंप क्राफ्ट, शिविरकला, ध्वज शिष्टाचार आदि स्काउटिंग विधाओं का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि उर्मिला जोशी ने ध्वजारोहण कर पांचवें दिन शिविरो की शुरुआत करते हुए कहा स्काउट गाइड अनुशासनशील एवं सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। जो इन्हें शिविरों में सिखाया जाता है। अनुशासित शिविर के लिए सभी प्रशिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वयोवृद्ध स्काउट लीडर मदन लाल शर्मा ने प्रार्थना सभा के बाद ध्वज उतार कर शिविर के समापन की घोषणा की शिविर संचालन में संगीता व्यास, सरोज शर्मा, रामनिवास शर्मा, देवेंद्र त्रिपाठी, सर्विस रोवर स्काउट पवन बावरी, ऋषि शर्मा, विशाल प्रजापत, उमेश मेघवंशी गाइड निखत बानो, लक्ष्मी वैष्णव का विशेष सहयोग रहा।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- राजस्थानी जनमंच ने आमजन को पहुंचाई राहत
- हत्या के मामले में अरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी, विरोध में हमीरगढ़ का बाजार रहा बंद
- अवैध सम्बन्धो के चलते देवर ने की भाभी की निर्मम हत्या
- जिले में 2 दिन में 22945 मतदाताओं के आधार नम्बर मतदाता सूची में जोड़े गये
- शाहपुरा में हेमु कालानी बलिदान दिवस पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम 21 को