बच्चों में जबरदस्त उत्साह: बाल संरक्षण यात्रा पहुंची अमरवासी, स्कूलों में किये गये नवाचार

दैनिक भीलवाड़ा | 09 Sep 2022 07:37

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ाबाल संरक्षण यात्रा के ग्राम भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत घर-घर दस्तक के दौरान बाल मित्रों नेे अमरवासी निवासी बुजुर्ग घासीलाल भील और उसके पौते जय किषन के वृद्धावस्था पेंषन और पालनहार योजना से जोडने की कवायद प्रारम्भ की गई तो वही रा.उ.मा.वि अमरवासी पहुंचने पर संकल्प यात्रा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखा। 365 बच्चों के साथ सांप-सीढ़ी का जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के जीवन यात्रा पर आधारित खेल में बाल अधिकारों पर चर्चा हुई। बाल श्रम, बाल विवाह, बाल यौनहिंसा एवं बाल तस्करी जैसे मुददों पर बच्चों ने विचार रखे। प्रधानाचार्य रामसिंह मीणा ने बाल अधिकारों से जुड़े 7 संकल्पों की शपथ दिलाई।

राज्य सरकार, बाल अधिकारिता विभाग, यूनिसेफ एवं पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वावधान में चलायी जा रही बाल संरक्षण संकल्प यात्रा का ग्राम पंचायत द्वारा स्वागत किया गया। सरपंच रामप्यारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण इकाई का गठन किया गया जिसमें दो बाल प्रतिनिधियों को विशेष रूप से सम्मिलित कर बच्चों से जुड़े सात संकल्पों पर शपथ दिलाई गई। ग्राम भ्रमण के दौरान घर-घर दस्तक देकर 13 लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की कवायद की गई। यात्रा दल के साथ भ्रमण के दौरान सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम विकास अधिकारी श्रीराम मीणा, पंचायत सहायक यश राज वर्मा और मस्तान सिंह मीणा, आंगनवाडी कार्यकर्ता व सुपरवाइजर पुष्कर राज रेगर तथा प्रधान कुमार के साथ यात्रा समन्वयक कैलाश सैनी सीताराम गुर्जर, सोना बैरवा, मंजित गुर्जर, जितेन्द्र सिंह, सफिस्ता खान व धर्मेन्द्र यादव उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C