प्राचीन धरोहरों को बचाने में युवा पीढ़ी आगे आयें- जाजू

पंकज पोरवाल | 16 Sep 2022 03:15

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा।  इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज (इन्टेक) द्वारा इन्टेक शिक्षा विरासत एवं संचार सेवा अध्यक्ष पूर्णिमा दत्त के निर्देशानुसार स्थानीय राउमा विद्यालय राजेन्द्र मार्ग में हेरिटेज क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें आठ विद्यालयों के 90 छात्र छात्राओं ने भाग लेकर देश, प्रदेश तथा जिले के विरासत स्थलों के बारे में अपने सामान्य ज्ञान का परिचय दिया। इन्टेक कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने प्रारंभ में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचीन धरोहरों को बचाने हेतु आगे आने की अपील करते हुए कहा कि हेरिटेज क्विज के आयोजन का मूल उद्धेश्य छात्र-छात्राओं और युवाओं को देश की विरासत एंव संस्कृति के बारे में जानकारी देकर उनके संरक्षण के प्रति जागरुक बनाना है। विद्यालय प्रतियोगिता प्रभारी गुमानसिंह पीपाड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि क्विज का आयोजन दो राउण्ड में हुआ जिसमें प्रथम लिखित राउण्ड में 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं द्वितीय ओरल राउण्ड में श्रेष्ठ रहे 8 प्रतिभागियों ने दो-दो की टीमों में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एसडीए विद्यालय के मोहम्मद फैजान व अंश त्रिपाठी तथा द्वितीय स्थान पर एसडीए विद्यालय के रिद्धम माहेश्वरी व अंश पारीक रहे। सहप्रभारी सुरेश सुराणा ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र छात्राओं को इन्टेक मुख्यालय दिल्ली से प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। प्रतियोगिता की विजेता टीम राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगी। 

प्रतियोगिता में इनका रहा सहयोग

प्रतियोगिता में प्रिंसीपल श्यामलाल खटीक, इन्टेक सदस्य गौरव सोनी, श्वेता शर्मा, ज्वाला प्रसाद, मधु मण्डोवरा, राजश्री शर्मा, मुकेश कुमार माली, प्रेरणा टेलर सहित प्रतिभागी विद्यालयों के अध्यापकों का सहयोग रहा।

इनके विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग

प्रतियोगिता में राउमावि सुभाषनगर, राबाउमावि गुलमण्डी, सेमुमा राबाउमा विद्यालय, राउमावि राजेन्द्र मार्ग, एसडीए सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, सोफिया गर्ल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, डॉ. भी.अ.रा.बा.मा.वि.आटूण व स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C