तहसील बनाने की मांग: पंडेर स्वैच्छिक कल बंद, राज्यमंत्री धीरज गुर्जर को ज्ञापन

भागचंद टेल | 09 Jul 2023 09:59

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, पंडेर। शाहपुरा को जिला बनाने के बाद वर्तमान उपतहसील पंडेर को अब तहसील बनाने की मांग को लेकर सोमवार 10 जुलाई को पंडेर बंद रहेगा। कस्बावासी स्वैच्छिक रूप से अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

ओबीसी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कुमार जाट ने बताया कि काफी समय से पहले से ही पंडेर कस्बें को तहसील कार्यालय बनाने की मांग चलती आ रही हैं। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। जिसके चलते जनता में भारी रोष व्याप्त हैं कस्बावासी इस मामले को लेकर सोमवार को स्वैच्छिक रूप से अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं जहाजपुर एसडीएम दामोदर सिंह खटाणा, राज्यमंत्री धीरज गुर्जर को ज्ञापन दिया जायेगा। इस उपतहसील में कुल 9 पंचायतें पंडेर, गंधेर, फलासिया, बिहाड़ा, जामोली, बावड़ी, ठिठोड़ी, भरणीकंला, रोपां आती हैं। जिनका क्षेत्रफल काफी लंबा हैं। इनमें से अधिकतर ग्राम पंचायतें वर्तमान तहसील कार्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर हैं। जिससे तहसील संबंधी कार्य में जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C