विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का हुआ आगाज

पंकज पोरवाल | 04 Oct 2022 04:51

एमजी हाॅस्पीटल से मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ. वीरभान चंचलानी ने हरी झंडी दिखाकर मानसिक रोग और नशामुक्ति जागरूकता रैली को किया रवाना, 

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। प्रतिवर्ष की भांति महात्मा गांधी अस्पताल में मनोरोग विभाग द्वारा इस वर्ष भी विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह 4 से 10 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को महात्मा गांधी अस्पताल से एक रैली का आयोजन किया गया, जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए आम जनता के बीच मानसिक रोगों और नशामुक्ति के बारे में जागरूकता फैलाते हुए वापस महात्मा गांधी अस्पताल पहुंची। इस रैली को मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ. वीरभान चंचलानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बताया कि भारत में 10 से 12 प्रतिशत लोग मानसिक समस्या से ग्रसित है जिनको उपचार की आवश्यकता है, मनोरोगियो का इलाज समस्या के अनुसार दवाइयों और काउंसलिंग से किया जाता है, उन्होंने मीडिया से भी मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया। कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉ प्रियंक जैन ने बताया कि भारत में 6 से 8 प्रतिशत लोग नशे की लत के शिकार है जिसकी वजह से उनका घर परिवार तबाह होने लगता है, हर तरह के नशे की लत का इलाज दवाओं से संभव है। असिस्टेंट प्रोफसर डॉ मिनी शर्मा ने बताया की मानसिक स्वास्थ्य भी शारीरिक स्वास्थ्य के समान ही जरुरी होता है पर जागरूकता नही होने की वजह से लोग उस पर ध्यान नहीं देते, सीनियर रेजिडेंट डॉ नवीन बैरवा ने बताया की भूत, प्रेत, देवी देवता का आना मानसिक समस्या होता है। इस अवसर पर साइकेट्रिक नर्स जैक्सी जैकब, नर्सिंग ट्यूटर ओमप्रकाश विश्नोई और छगन लाल मीणा भी मौजूद थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C