अनुसूचित जनजाति आयोग के वरिष्ठ सदस्य मीणा का किया सम्मान

शहजाद खान | 08 Nov 2022 05:18

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा।  राजस्थान सरकार के अनुसूचित जनजाति आयोग के वरिष्ठ सदस्य और 1990 के दौरान भीलवाड़ा रहे पुलिस विभाग के दबंग अधिकारी पन्ना लाल मीणा के आज भीलवाड़ा पहुंचने पर जिला पत्रकार संघ एवं जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार तथा भीलवाड़ा प्रेस सोसाइटी रजिस्टर्ड संस्था द्वारा सम्मान किया गया।उल्लेखनीय है कि मीणा 1990 के दशक में कोतवाली, प्रताप नगर थाना तथा मांडलगढ़ के थानाधिकारी C.I. रहे तथा पदोन्नति पाकर उन्होंने गंगापुर भीलवाड़ा बेगू माउंट आबू में वृताअधिकारी C.O. का पद संभाला। जांबाज पुलिस अधिकारी होने के साथ-साथ कर्तव्य के प्रति पूरी इमानदारी बरतने के कारण उन्हें लगातार प्रमोशन मिलते गए और उन्होंने सिरोही तथा अजमेर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला और पुलिस अधीक्षक के पद की सेवाएं देते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली, क्योंकि समाज के प्रति दायित्व और अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में कुछ कर गुजरने की तमन्ना के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें अपनी ही सरकार के अनुसूचित जनजाति आयोग का सदस्य बनाया ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C