कट्स चाइल्डलाइन ने मनाया बाल दिवस

दैनिक भीलवाड़ा | 14 Nov 2022 06:40

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। कट्स संस्थान द्वारा संचालित भारत सरकार की राष्ट्रीय हेल्पलाइन चाइल्डलाइन 1098 के द्वारा राजकीय मॉडल विद्यालय, मांडलगढ़ में संचालित आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अध्यापकों एवं बालिकाओं के साथ बाल दिवस मनाया गया, चाइल्डलाइन काउंसलर निर्मला पुरोहित एवं टीम सदस्य गोवर्धन लाल पारीक ने अध्यापकों एवं बालिकाओं को जानकारी देते हुए बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला एवं बताया की अध्यापकों को शिक्षा नीति के तहत बच्चो के साथ उचित व्यवहार करना चाहिए एवं बालिकाओं को अच्छे एवं बुरे स्पर्श के बारे में बताते हुए पॉक्सो अधिनियम की जानकारी दी गई, साथ ही बताया गया कि अगर कोई की बच्चे को देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता है, किसी बच्चे से बाल श्रम करवाया जा रहा है या किसी बच्चे का बाल विवाह हो रहा है तो चाइल्डलाइन के राष्ट्रीय निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करके जानकारी दी जा सकती हैं, जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है एवं सूचना मिलते ही बच्चे की सहायता की जाती है, बाल दिवस के अवसर पर श्याम लाल शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, अध्यापक विनोद कुमार, सत्यनारायण खटीक, मॉडल स्कूल इंचार्ज हेमा धाकड़,आत्मरक्षा प्रशिक्षक माया खटीक, वर्तिका पोरवाल, बसंती खटीक, पिंकी खटीक ने भी अपने विचार व्यक्त किए, बाल दिवस कार्यक्रम के अवसर पर 100 अध्यापकों एवं 250 बच्चो ने भाग लिया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C