पेयजल आपूर्ति में आ रही समस्या को मौके पर जाकर तत्काल दूर करे अधिकारी- एडीएम

दैनिक भीलवाड़ा | 17 Dec 2022 05:13

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पेयजल संबंधी शिकायतों के निवारण व सुझाव के लिए जिला स्तरीय विशेष जनसुनवाई व समस्या समाधान शिविर का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में किया गया। जनसुनवाई के दौरान अति. जिला कलेक्टर ने आमजन की पेयजल से संबंधित समस्याओं को सुना गया तथा अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पेयजल से संबंधित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित 24 प्रकरणों पर सुनवाई की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टरगोयल ने विभिन्न प्रकरणों में अधिकारियों को परिवादी के साथ फील्ड में जाकर मौका देख रिपोर्ट तैयार करने तथा वर्तमान स्थिति व समस्या का स्थाई समाधान और अस्थाई समाधान तलाश कर निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान शाहपुरा नगरपालिका चेयरमैन रघुनंदन सोनी, कोटड़ी प्रधान करण सिंह, हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह, मांडल प्रधान शंकरलाल, एसीईओ जिला परिषद नेहा छीपा, अधीक्षण अभियंता सुनित कुमार गुप्ता व जनप्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C