बारहठ महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण और एनएसएस शिविर का आयोजन

मूलचन्द पेसवानी | 26 Dec 2022 03:51

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुरा। महाविद्यालय में राजस्थान सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम व जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण समारोह और एन.एस.एस. का एक दिवसीय शिविर आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम पूर्व प्राचार्य डॉ. हरमल रेबारी के मुख्य आथित्य और प्राचार्य प्रो. रामावतार मीना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। डॉ. हरमल रेबारी ने इन प्रतियोगिताओं को व्यक्तित्व विकास का महत्वपूर्ण साधन बताया। प्राचार्य प्रो. रामावतार मीना ने बताया कि विद्यार्थियों में सेवा भावना जाग्रत करने हेतु एन.एस.एस. के एक दिवसीय शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान किया गया। साथ ही यह भी बताया कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रतियोगिताओं में कुल 1028 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से 29 प्रतिभागियों ने पुरस्कार प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रो. जयकृष्ण त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर डॉ. पुष्करराज मीणा, प्रो. मूलचन्द खटीक, डॉ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, डॉ. रंजीत जगरिया, डॉ. हंसराज सोनी, प्रो. दिग्विजय सिंह, प्रो. प्रियंका ढाका, प्रो. शंकर लाल चैधरी, प्रो. अतुल कुमार जोशी एवं प्रो. नेहा जैन उपस्थित रहे। रासेयो प्रभारी प्रो. धर्मनारायण वैष्णव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C