जहाजपुर का बालक करौली पहुंचा, चाइल्डलाइन ने परिवार से मिलाया

दैनिक भीलवाड़ा | 04 Jan 2023 02:42

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। जिले के जहाजपुर तहसील के लाल का खेड़ा गांव का एक 16 वर्षीय बालक घर से निकल कर करौली जिले में जा पहुंचा, जन्हा वह करौली चाइल्डलाइन को लापता मिला, चाइल्डलाइन ने बच्चे से बात की पर वह अपने परिवार के नंबर नही बता पाया, चाइल्डलाइन करौली के मनोज कुमार शर्मा ने भीलवाड़ा चाइल्डलाइन परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया से संपर्क किया, जिस पर चाइल्डलाइन भीलवाड़ा टीम सदस्य राजेश कुमार खोईवाल ने शक्करगढ़ पुलिस स्टेशन थाना प्रभारी कुलदीप सिंह से संपर्क किया, शक्करगढ़ पुलिस ने बालक के परिवार का पता लगाते हुए बरोदा सरपंच कल्याणमल से संपर्क किया और बच्चे के परिवार का पत्ता लगाया, चाइल्डलाइन भीलवाड़ा ने जानकारी करौली चाइल्डलाइन को दी गई, जिस पर बच्चे को बाल कल्याण समिति करौली के आदेशानुसार बच्चे को बाल कल्याण समिति भीलवाड़ा में प्रस्तुत किया गया, बच्चे को एवरेस्ट शेल्टर होम में आश्रय हेतु रखवाया गया एवं बालक के परिवार से संपर्क कर उनको बाल कल्याण समिति बुलाया गया, चाइल्डलाइन काउंसलर निर्मला पुरोहित एवं टीम सदस्य राजेश कुमार खोईवाल ने बालक और परिवार को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गिरीश कुमार पाण्डेय, सदस्य फारुख खान पठान के समक्ष प्रस्तुत किया जिस पर बाल कल्याण समिति ने बालक के परिवार को बालक को सुपुर्द किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C