सूर्य की मकर राशि के साक्ष्य में मीणा समाज के दूसरे मंजिल का निर्माण कार्य होगा आरंभ

मूलचन्द पेसवानी | 07 Jan 2023 12:28

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुरात्रिवेणी संगम मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल त्रिवेणी संगम पर जहां बेड़च, मेनाली, बनास नदी का संगम भगवान महादेव के साक्ष्य में मीणा समाज की धर्मशाला की दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य का आरंभ भगवान सूर्यनारायण मकर राशि में आने के पश्चात मीणा समाज त्रिवेणी में डुबकी लगाकर मलमास के समाप्ति के पश्चात भगवान के साक्ष्य में निर्माण कार्य आरंभ करेगा।

जानकारी के अनुसार कालूराम मीणा ने बताया कि त्रिवेणी संगम पर मेवाड़ आम चोखला मीणा समाज की बैठक मीणा समाज के अध्यक्ष जिला प्रभारी महावीर मीणा शाहपुरा की अध्यक्षता में जाजम पर बैठक परंपरा रीति रिवाज के अनुसार आरंभ हुई मीटिंग में कोषाध्यक्ष कालू मीणा ने मासिक हिसाब का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

अध्यक्ष महावीर मीणा ने संबोधित करते हुए बताया की शिक्षा बाल विवाह मृत्यु भोज नाता प्रथा समाज में बढ़ती कुरीतियों आदि पर समाज में सख्ती से कृतियों के विरुद्ध पालना करनी चाहिए बैठक में अध्यक्ष महावीर प्रसाद मीणा सचिव किसन लाल मीणा कोषाध्यक्ष कालू मीणा लादू मीणा श्रीकिशन मीणा शंकर मीणा जमना मीणा ब्रह्मा मीणा मोहन मीणा अर्जुन मीणा हजारी मीणा रोडू मीणा नरेश मीणा नाना मीणा कैलाश मीणा मगना मीणा सूरजमल मीणा बालू मीणा सहित मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज के पंच पटेल कार्यकारिणी के सदस्य समाज जन मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C