जाट समाज में आँटा-साँटा एवं सोना पहनने की है सबसे बड़ी कुरीति - राँदेडा

दैनिक भीलवाड़ा | 16 Jan 2023 02:18

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, रायला। क्षेत्र के छापरिया खेडा में राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा एवं बदनोरा जाट सभा गुलाबपुरा के संयुक्त तत्वाधान में जाट समाज की भव्य बैठक का आयोजन विद्यालय भवन, छापरिया खेड़ा पंचायत टोकरवाड मेँ किया गया। जिसमें आसीन्द अध्यक्ष माधु लाल राँदेडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि शंकरलाल कुड़ी ने समाज में सभी बालिग लड़के लड़कियों की शादी सामूहिक विवाह में करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि बदनोरा जाट सभा अध्यक्ष महावीर स्वामी, वीर तेजा जाट छात्रावास गुलाबपुरा अध्यक्ष पुखराज ककडावा, हुरड़ा ब्लॉक अध्यक्ष ताराचंद मुडवानिया, कृषि मंडी अध्यक्ष, गुलाबपुरा भैरूलाल गढ़वाल, प्रदेश प्रभारी पूसा राम भादू राष्ट्रीय तेजवीर सेना प्रदेशाध्यक्ष छोटू लाल राँदेडा, जिला अध्यक्ष शंकरलाल खाकल, भेरूलाल डगेर, झरना महादेव कमेटी के अध्यक्ष गंगाराम बडला, पूर्व सरपंच देवकरण धौली, गोविंद राम जालमपुरा, सुखदेव, कन्हैयालाल जाजड़ा, पंचायत समिति सदस्य रामनारायण रणवा, लादू लाल छँडग, रामकुमार सगडोलिया, मिश्रीलाल गियाड, देवा लाल पिँडोला थे। युवा टीम के जिलाध्यक्ष नारायण लाल जीजवाडिया, उपाध्यक्ष रामदयाल थरोदा, बनेडा युवा अध्यक्ष हेमराज गढ़वाल, कैलाश चेनपुरिया, सांवरलाल गियाड भी मौजूद रहे। शिक्षाविद् जमनालाल मुवाल ने बच्चों को उत्तम शिक्षा दिलाने के साथ-साथ कहा कि जाजम पर लिए गए निर्णय कि हर व्यक्ति कठोरता से पालना करें। राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के कार्य सामूहिक विवाह, विवाद निपटाना, एवं छात्रावास संचालन सभी कार्य प्रशंसनीय है। बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री शोभाराम तोगडा ने नशा, मृत्यु भोज, कपड़ों एवं सोने के लेनदेन आदि पर कटाक्ष करते हुए अपनी बात रखी, जिस पर सर्वसम्मति से मृत्यु भोज मेँ एक समय एक मिठाई एवं पारिवारिक रिश्तो तक सीमित रखने, कपड़ों के बजाय रोकड़ लिफाफा देने एवं सगाई के समय सवा तोला सोना एवं पाव चांदी के आभूषण पहनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे माधुलाल राँदेड़ा ने कहा कि आँटा - साँटा रिश्ता हम उम्र के जोड़ों से करें एवं शादी एक साथ करें ताकि अनावश्यक खर्चों से बचा जा सके और रिश्ते बिगड़े नहीं एवं कहा कि जाजम पर लिए गए सभी निर्णय को समाज का हर व्यक्ति कठोरता से पालन करें और नहीं करने पर वह समाज का दोषी होगा। बनेड़ा अध्यक्ष हेमराज गढ़वाल डाबला द्वारा नेत्र परीक्षण के माध्यम से सैकड़ों लोगों को निःशुल्क ऑपरेशन का लाभ पहुंचाने व 27 जनवरी को ग्राम सुरास में मायरे की रस्म में रोकड लिफाफा देने की सहमति दी। जिसकी सभी ने सराहना की। बैठक में भंवरलाल रणवा सूरास, ईश्वर गढ़वाल,उदय लाल, अशोक जाजड़ा, अध्यापक सूरज पिण्डोला, महादेव, घासीराम, ब्रह्मा लाल सगडोलिया आदि ने विचार व्यक्त किये तथा एक रिश्ता संबंधी एवं एक जमीनी विवाद जाजम पर समझाइस कर हल किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C