चेतन मानसिंहका जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष नियुक्त
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के गैर सरकारी क्रिया कलाप में संलग्न स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान की भीलवाड़ा इकाई के अध्यक्ष पद पर प्रमुख समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद, ट्रस्टी चेतन मानसिंहका को मनोनीत किया गया है। स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के स्टेट कॉर्डिनेटर गोपाल लाल माली ने प्रदेश अध्यक्ष नेमीचंद चैपड़ा द्वारा प्रेषित प्रस्ताव का अनुमोदन कर मानसिंहका की नियुक्ति की। मानसिंहका का कार्यकाल (2023 से 2024 तक) एक वर्ष रहेगा तथा जिला कार्यकारिणी का गठन भी शीघ्र ही किया जायेगा। जिला यूनेस्को एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष चेतन मानसिंहका ने कहा कि यूनेस्को जन अभियान के माध्यम से आम जन को हिंसा का प्रतिकार करने के लिए शिक्षित व प्रशिक्षित किया जायेगा ताकि समाज में शांति व सुरक्षा के भावों का विकास हो सके।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- रालसा योजना के तहत अनाथ बच्चों का चिन्हि करण किया
- एमपीएस पब्लिक स्कूल, छापरी द्वारा हर्षोल्लास से मनाया पांचवा स्थापना दिवस
- पालिका प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती: सफाई कर्मचारियों के भरोसे दमकल गाड़ी, नहीं है प्रशिक्षित कोई चालक व दमकलकर्मी
- साइबर लॉ के प्रावधानों को जानकर ही साइबर अपराध का कर पायेंगें सामना- दीपक शर्मा
- विदाई समारोह के लिए अनुमति नहीं मिलने पर भड़की छात्राएं