पीपलूंद मे घांस भैरु की सवारी निकाली, पुष्पवर्षा व तेल चढ़ाकर की सुख समृद्धि की कामना

दुर्गेश रेगर | 05 Nov 2022 11:19

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, पीपलूंद। ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने शुक्रवार देवउठनी एकादशी पर घांस भेरू की सवारी निकाली | पीपलूंद बस स्टैंड पर स्थित बालाजी मंदिर से रात्रि 9:00 बजे घास भेरू की पूजा अर्चना कर घास भेरुजी की सवारी को ढोल नगाड़े व गाजे-बाजे और जयकारो के साथ प्रारंभ कर, पीपलूंद गांव के गली मोहल्लों से होते हुए गणेश जी का चबूतरा, देव जी का थड़ा, मेन रोड से नगर भ्रमण कर पीपलूंद कस्बे के इत्यादि मार्गो से होते हुए घास भैरू की सवारी निकाल कर वापस यथा स्थान पर पहुंचे। इस दौरान जगह जगह पर ग्रामीणों ने घास भैरू महाराज की पूजा कर तेल चढ़ाया और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पीपलूंद के ग्रामीण गोविंद गौड, ने बताया कि गांव में विभिन्न प्रकार के वायरस एवं रोगों से बचाव और गांव मे सुख समृद्धि व खुशहाली एवं अच्छी बारिश के लिए साल में एक बार घास भेरूजी की सवारी निकाली जाती है। इस अवसर पर सभी समाज के ग्रामीण उपस्थित रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C