काछोला: सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित,14 में से 12 वोट खिलाफ पड़े

दैनिक भीलवाड़ा | 17 Jan 2023 10:57

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। जिले के काछोला में महीने भर से सरपंच के खिलाफ ग्रामीण मनमानी व फ्रजी पट्टे वितरित जैसी कई कमियो को लेकर पंचायत मे विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। सरपंच कि मनमानी करने का नतीजा आज सामने आ गया। काछोला ग्राम पंचायत के सरपंच प्रहलाद नट के खिलाफ मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव जारी हो गया है। ग्राम पंचायत के 14 वार्ड पंचों में से 12 वार्ड पंचों ने सरपंच के खिलाफ वोटिंग की है। निर्वाचन अधिकारी ने सरपंच प्रहलाद नट के अविश्वास प्रस्ताव की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी है। अब सरपंच प्रहलाद नट को पद से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस दौरान कस्बा पूरी तरह से बंद रहा और पुलिस जाप्ता तैनात रहा।



मांडलगढ़ एसडीएम जय कुमार कौशिक ने बताया कि पिछले कई दिनों से काछोला ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों की ओर से सरपंच प्रहलाद नट के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा था। सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सभी वार्ड पंचों ने कलेक्टर व जिला परिषद सीईओ के सामने पेश हुए थे। मंगलवार को सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग करवाई गई। जिसमें 12 वोट सरपंच के खिलाफ पड़े है। यह सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।

काछोला का बाजार रहा बंद

सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव होने की सूचना के चलते काछोला का बाजार मंगलवार को पूरा बंद रहा। वहीं काफी संख्या में लोग ग्राम पंचायत के बाहर ही इकट्‌ठा रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C