भगवान देवनारायण के 1111 वें जन्मोत्सव पर सर्व समाज पधारंे मालासेरी- विजय बैंसला
भीलवाड़ा। जयपुर से मालासेरी जाते समय अल्प प्रवास पर 29 मील पारीक होटल पर रूके आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष गुर्जर नेता विजय बैंसला का सर्व समाज के लोगों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इसमें विजय बैंसला ने सभी को भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव पर आयोजित धर्म सभा में पधार रहे यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक पधारने का आवाहन किया। इसमें बैंसला के साथ आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष भुरा भगत, ब्रदी कोटा, नरोत्तम भरतपुर, दर्शन सिंह, एड अंतर सिंह, लोकेन्द्रसिंह इत्यादि रहें। गुलाबपुरा में रूके बैंसला के स्वागत समारोह में सरपंच महिपाल सिंह चुण्डावत, लड्डू बना रूपाहेली, पार्षद एंव क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह जामोला, पार्षद रोहित चैधरी, चन्द्रशेखर मेवाड़, विकास आचार्य, दुर्गा सिंह, सुनिल पारीक, पियूष मेवाड, रजत कुमावत, भवंर जांगीड़, सिद्धार्थ बघेरवाल, रामेश्वर रायका, भरत व्यास इत्यादि उपस्थित थे।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- रंगबिरंगी राखियों से सजने लगी दुकानें
- शाहपुरा में प्रेक्षाध्यान शिविर में साधक हो रहे है लाभान्वित
- युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त
- है कौन अजनबी वो जो सांसो मे बसा है, हर पल मेरे हर बोल में जिसका नशा है
- हो सकता है हादसा: ओलंपिक खिलाड़ियों से भरे कृषि कार्य मेें काम आने वाले वाहन, जिम्मेदान आंखें मूंदकर हुए मौन