तीसरी कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित, प्रतिभागियों ने काता और कुमीते में दिखाया अपना जौहर

पंकज पोरवाल | 17 Feb 2023 02:31

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ाद वेदांत इंटरनेशनल स्कूल में तीसरी कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन दीप प्रज्जवलन करके और सरस्वती पूजन के साथ आरम्भ हुआ। जिसमें सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर काता और कुमीते में अपना जौहर दिखाया और दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उल्लेखनीय है कि द वेदांत इंटरनेशनल स्कूल में आत्मरक्षा के लिए प्रतिवर्ष कराटे का प्रशिक्षण बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अनिवार्य रूप से दिया जा रहा है। जिसके माध्यम से बच्चे ना केवल आत्मरक्षा की तकनीक को सीखकर निपुणता हासिल कर रहे हैं बल्कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी मजबूत बना रहे हैं। इस शानदार प्रदर्शन के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूँज गया। कराटे में अलग-अलग -तकनीक का उपयोग करते हुए बच्चों ने दर्शक दीर्घा को दाँतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। अभी हाल ही में शौर्य त्रिपाठी ने कराटे में ब्लेक बैल्ट प्राप्त करके विद्यालय का नाम रौशन किया है विद्यालय परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8वी तक छात्र एवं छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर ध्रुव पंचोली, शिवन्या, औरम माहेश्वरी, प्रांशु सिंह, मानव, वंश राज, कालिंदी, आशीष, एकांश, भूमिका, कार्तिक, दक्षा, दर्शील, मुनीत, अंकिता, बालकृष्णा, अथर्व भंडारी, तनिष द्वितीय स्थान पर आयांश चैधरी तथा तृतीय स्थान पर अमय रहे तथा बालिका वर्ग प्रथम स्थान पर शिवन्या, द्वितीय स्थान पर अयांश, प्रतिभा, रूद्र, यश, रुद्रांश, कनिष्क, कुमकुम, अद्वित, युवल, लतिका, कृष्णा, उन्नति, कृष्णपाल, राघव, द्रष्टी, लक्ष्यराज, जुनेद, निखिल तथा तृतीय स्थान पर अमय, प्रिया, सिद्धार्थ, किशन, लकी, नेहाल, दिलखुश, सुभोजित, रियल, असद अली, राही, खुशी, रोहन, पुलकित, यश रहे। कराटे के मुख्य प्रशिक्षक और निर्णायक की भूमिका में रहे जय सिंगोदिया ने बताया कि आज के समय में हर बच्चे को यह अनिवार्य रूप से सीखना ही चाहिए। संस्था के निदेशक धर्मेन्द्र भावनानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्राओं को पारितोषिक वितरण करके आशीर्वाद प्रदान किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C