नौगांवा सांवलिया सेठ का किया भव्य श्रृंगार, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

पंकज पोरवाल | 25 Feb 2023 04:45

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में फाग महोत्सव के आयोजन आये दिन जारी है। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि मेवाड़ के पांचवें प्रसिद्ध नौगांवा सांवलिया सेठ धाम में ठाकुर जी का आये दिन नया श्रृंगार किया जा रहा है और मनमोहक दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शनिवार को पुजारी दीपक पाराशर एवं परिवार जनों ने ठाकुर जी का भव्य श्रृंगार किया। शनिवार को भगवान सांवलिया सेठ फागण शुक्ला छँट की न्यारी ही छवि से सुशोभित हो रहे थे। सांवलिया सेठ स्वर्ण मुकुट पर मोर पंख, स्वर्ण घदा लिए, सुनहरी फूल माला गले में पहने, नीले नेत्र, दाढ़ी पर हीरा, नीले कलर के कली दार वस्त्र पहने, माथे पर केसर चंदन का तिलक लगाए हुए सबका मन मोहने के साथ ही आकर्षित कर रहे थे। संस्थान के प्रचार प्रमुख दिलीप व्यास ने बताया कि संस्थान की ओर से होलिका दहन हरे पेड़ों की बलि ना चढ़े इसके लिए बड़ी मात्रा में गोबर से लकड़ियां, कंडे, बड़बलों की माला आदि तैयार की गई है साथ ही होली पर रंग खेलने के लिए हर्बल गुलाल लाल हरे व केसरिया रंग में बनाई गई है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C