पुष्प वर्षा के बीच नौगांवा सांवलिया सेठ के भक्तों ने किए द्वारिकाधीश दर्शन

पंकज पोरवाल | 04 Mar 2023 02:25

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में भगवान सांवलिया सेठ का शनिवार को द्वारकाधीश रूप में भव्य श्रृंगार किया गया। सुंदर बहुरंगी झरोखे में भगवान सांवलिया सेठ के इस नयनाभिराम श्रंगार के पुष्प वर्षा के बीच दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इसके बाद सांवलिया सेठ ने बेवाण में विराजित हो गांव में भक्तों के साथ फाग खेला। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि 6 मार्च को होलिका दहन के दिन मंदिर में सुख शांति की कामना को लेकर सुबह 7 बजे हवन एवं अभिषेक होगा। सांवलिया सेठ मंदिर से 7 मार्च को होली के रंग सांवलिया सेठ के संग महोत्सव के तहत फूलडोल निकाला जाएगा। यह फूलडोल मथुरा-वृंदावन एवं कोटडी फूलडोल महोत्सव की तर्ज पर होगा। फूलडोल के तहत ठाकुर जी खुली जीप में बेवाण पर विराजित होकर 6 गांवों के 5000 लोगों तक पहुंच कर हर्बल गुलाल एवं फूलों से होली खेलेंगे। फूलडोल महोत्सव के तहत भजन कीर्तन के बीच नाचते गाते भक्तों के साथ ठाकुर जी पुर में 7 मार्च को प्रातः 8:00 से 12:00 बजे तक, मुजरास में दोपहर 12:00 बजे बाद, गुरला में दोपहर 12:15 बजे बाद, मोमी में दोपहर 12:30 बजे, गाडरमाला में दोपहर 1:00 बजे तक फाग खेलेंगे। इस विशाल फूलडोल महोत्सव को लेकर संस्थान की ओर से ग्रामीणों को निमंत्रण दिया गया है जिसे पाकर उनमें व्यापक उत्साह है। कार्यक्रम को लेकर अजीत सिंह, सूरज सिंह, पंडित दीपक पाराशर, अनिल गहलोत, राकेश खोईवाल तैयारियों में जुटे हुए हैं।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C